मंगलवार, 20 अक्तूबर 2015

साहित्यकारों के साथ एकजुटता दिखाने साजिद बनाएंगे ‘हमशकल्स रिटर्न्स, दबाव में आई सरकार

देश में मचा हाहाकार, साहित्यकारों ने दी धमकी- सरकार फिल्म बनाने से रोके, अन्यथा हम अपने लौटाए अवार्ड वापस मांग लेंगे

मुंबई/नई दिल्ली। साहित्यकारों के साथ एकजुटता दर्शाने के मकसद से देश के जाने-माने-डरावने डायरेक्टर साजिद खान ने ‘हमशकल्स रिटर्न्स’ बनाने का एलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अब साहित्यकारों को अपने अवार्ड रिटर्न करने की जरूरत नहीं है। उनकी यह फिल्म सरकार पर दबाव बनाने के लिए काफी होगी। साजिद की इस घोषणा से मोदी सरकार भी हरकत में आ गई है। उसने साम्प्रदायिकता और लेखकों पर हमले की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स के गठन की घोषणा कर दी है।

साजिद ने यहां गुरुवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में यह एलान किया। उन्होंने कहा, “पिछले कई दिनों से मैं देख रहा हूं कि अनेक साहित्यकारों ने अपने अवार्ड लौटाए हैं। लेकिन अवार्ड लौटाने के बावजूद मोदी सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। इसलिए मुझे लगा कि अब कुछ ऐसा क्रांतिकारी करने की जरूरत है कि इससे पूरा देश हिल जाए। इसीलिए मैं हमशकल्स रिटर्न्स बनाने की घोषणा करता हूं।” उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार हम क्रिएटिव लोगों को हलके में न लें। जरूरत पड़ी तो मैं ‘हिम्मतवाला रिटर्न्स’ भी बना सकता हूं।

देश में मचा हाहाकार, दबाव में आई मोदी सरकार :
साजिद की इस घोषणा के बाद पूरे देश में हाहाकार मच गया है। सोशल साइट्स पर #WakeUpModi और #ActionModiSarkar नाम से कैम्पेन भी शुरू हो गए हैं। इनमें कहा गया है कि मोदी सरकार अब तो जाग जाए और बढ़ती साम्प्रदायिकता को लेकर कुछ कार्रवाई करे, नहीं तो एक और ‘हमशकल्स’  को देश झेल नहीं पाएगा। वहीं साहित्यकारों के एक समूह ने कहा है कि मोदी सरकार को साजिद खान को ‘हमशकल्स रिटर्न्स’ बनाने से रोकने के लिए कुछ भी करना चाहिए। हमें साम्प्रदायिकता मंजूर है, लेकिन हमशकल्स रिटर्न्स नहीं। इन साहित्यकारों ने धमकी दी है कि अगर ‘हमशकल्स रिटर्न्स’ बनाने की अनुमति दी गई तो वे अपने लौटाए अवार्ड वापस मांग लेंगे।

सरकार ने कहा, लोग घबराए नहीं, हम कार्रवाई करेंगे :
हमशकल्स रिटर्न्स के एलान से घबराई मोदी सरकार ने लोगों को ढांढस बंधाते हुए कहा है कि हम कार्रवाई कर रहे हैं, घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार ने साम्प्रदायिकता और लेखकों पर हमले की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) बनाने की घोषणा भी कर दी है। अब सरकार की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर को ही साजिद से फिल्म न बनाने का अनुरोध करने  के वास्ते उनसे मिलने उनके निवास पर जाएगा।

इस बीच, साजिद की इस घोषणा को मोदी सरकार की बड़ी नाकामी करार देते हुए कांग्रेस ने सरकार के इस्तीफे की मांग की है।

(और भी मजेदार खबरी व्यंग्य पढ़ने के लिए हिंदी खबरी व्यंग्यों पर भारत के पहले पोर्टल hindisatire.com पर क्लिक करें ...)

शनिवार, 30 मई 2015

Humor : हनी सिंह ने गाया अपने जीवन का पहला meaningful गीत, प्रशंसकों ने किया जमकर हूट


मुंबई। यहां मंगलवार की रात को जाने-माने रैपर हनी सिंह के कॉन्सर्ट में उस समय हंगामा हो गया, जब उन्होंने एक meaningful गीत गाने का प्रयास किया। इसे सुनते ही उनके प्रशंसक आपे से बाहर हो गए। नाराज प्रशंसकों ने जमकर हूटिंग की और अंडे व टमाटर फेंके।

यह घटना तब हुई जब हनी सिंह ने अपने कुछ प्रसिद्ध गीतों के बाद कहा कि अब वे इतिहास बनाना चाहते हैं। वे अपने जीवन का पहला meaningful गीत गाने जा रहे हैं जो गीतकार प्रसून जोशीजी ने लिखा है। पहले तो उनके फैंस काे लगा कि यह meaningful गीत भी उनका जाना-पहचाना बेसिर-पैर का रैप ही होगा। लेकिन वहां उपस्थित फैन्स को गीत का अर्थ समझ में आने लगा तो वे गुस्से में आ गए। ऐसे ही उनके एक फैन जेजे रॉकी ने गुस्से में थरथराते हुए कहा- “ अगर हमें ऐसे ही गीत सुनने हैं तो हम विविध भारती सुन लेते। यहां कॉन्सर्ट में तो क्यों आते?” उनकी एक अन्य फैन दीपिका जगमग ने चिल्ला-चिल्लाकर कहा- “हम तो चाहते हैं कि यो यो वही गाए जिसका मतलब किसी को समझ में नहीं आए। वॉव, यही तो उनकी USP है।”

इस बीच, ट्विटर पर भी उनके कई प्रशंसकों ने कहा – “यो यो तुम कहां हो? क्यों तुम प्रसून जोशी के meaningful गीत गाकर हमारा समय और अपना करियर बर्बाद कर रहे हो? लौट आओ, हनी।”

हनी सिंह ने कहा- मेरा दिमाग फिर गया था :
इस संवाददाता ने जब इस बारे में हनी सिंह से बात की तो वे भी बहुत दुखी नजर आए। उन्होंने कहा कि meaningful गीत गाने की गलती कर उन्होंने अपने प्रशंसकों को जो ठेस पहुंचाई है, उसके लिए वे माफी मांगते हैं। शायद वोदका चार बोतल से ज्यादा हो गई थी, इसलिए मेरा दिमाग फिर गया था। अब आगे से ऐसी गलती कभी नहीं होगी।

(और भी मजेदार खबरी व्यंग्य पढ़ने के लिए हिंदी खबरी व्यंग्यों पर भारत के पहले पोर्टल hindisatire.com पर क्लिक करें ...)