आज सुबह जब अखबारों में पढ़ा कि मंत्री जी अभी इस्तीफा नहीं देंगे, उनके इस्तीफे पर सहमति नहीं बन सकी तो दिल को बड़ा सुकून मिला। कल दिनभर धुकधुकी लगी रही थी कि कहीं इस्तीफा ना दे दे या उनके आका लोग भावनाओं में बहकर बर्खास्त ना कर दे। अगर ऐसा हो जाता तो, नेता कसम, नेता लोगों पर से भरोसा ही उठ जाता।
फिर, हर चैनल पर आकर कहना- वह तो मेरी बहन हैं। एक विधर्मी महिला को अपनी बहन बताना, वह भी बार-बार बताना, बताओ, अपनी आत्मा को कितना दुखी करके वे ये सब कह रहे होंगे। कितना कष्ट झेलना पड़ रहा होगा एक बेचारी मासूम आत्मा को। और हम हैं कि इस्तीफे पर अड़े हुए हैं। लानत है हम पर!!!
पुनश्च… इन्हीं मंत्री महोदय को जून 2014 में सांप ने डंस लिया था (खबर की लिंक कमेंट बॉक्स में देखें)। इसके अनर्थ आप अपने-अपने तरीके से निकालते रहिए। लेकिन खबरदार, जहर-वहर टाइप की कोई चलताऊ बात की। जिसने डंसा था, वह सांप करीब एक साल तक जिंदा रहा। बताया जाता है कि उसकी मौत उसके ही जहर से हुई है। (हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी!)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your comment