By A Jayjeet
जैसे ही खबर मिली कि मैसूर पाक से 'पाक' हटा दिया गया है, रिपोर्टर तुरंत पहुंच गया उससे क्विक इंटरव्यू लेने....
मैसूर श्री: इस समय तो मैं अच्छा ही कहूंगी। अभी कुछ भी बुरा कहने का वक्त नहीं है, समझें!
(रिपोर्टर ने भी यह सुनकर राहत की सांस ली। बुरा कहती, तब भी रिपोर्ट कैसे करता!)
रिपोर्टर: ऐसा ना लग रहा कि अब जब आपके चाहने वाले आपको खाएंगे तो उनमें देशभक्ति का एक नया जज्बा, मतलब की देशभक्ति की नई भावना पैदा हो जाएगी?
मैसूर श्री: हां, पर शायद आधी-अधूरी।
रिपोर्टर: हें... क्या मतलब?
मैसूर श्री: मतलब यह कि इसमें 'चीनी' तो अभी भी है। उसका क्या करेंगे? (हालांकि उसने तुरंत ही यह स्पष्ट कर दिया था कि ये सवाल नहीं है, सिर्फ एक जिज्ञासा है।)
इतने में पास में बैठा मोती पाक (परिवर्तित नाम- मोती श्री) बोल उठा- इसका तो बड़ा सिंपल सॉल्यूशन है। सरकार को बस एक यही तो आदेश जारी करना है कि 'चीनी' को हर स्थिति में 'शक्कर' ही कहा जाएगा। चीनी को 'चीनी' कहना राष्ट्रविरोधी कृत्य माना जाएगा।
तो इस आम सहमति के बाद रिपोर्टर भी खुशी-खुशी वापस लौट गया।
हालांकि ऑफ द रिकॉर्ड बता दें कि उसी वक्त खोपरा श्री ने यह सवाल उठाने की कोशिश की थी कि देश में आधी से ज्यादा चीजें 'चीनी' हैं, उनका क्या करेंगे? लेकिन तमाम राष्ट्रवादी मिठाइयों ने ऐसे देशद्रोही सवाल पर उसका मुंह बंद कर दिया!!
Photo : कतिपय
कारणों से मैसूर श्री ने अपनी खिंचवाने मना कर दिया। इसलिए उनकी जगह स्वर्ण भस्म श्री
की तस्वीर दी जा रही है। वे एलीट वर्ग की राष्ट्रवादी विचारधारा से ताल्लुक रखती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your comment