Jayjeet Aklecha
बायीं तरफ की तस्वीर में दिवंगत राही मासूम रज़ा दिखाई दे रहे हैं। इन्होंने 'महाभारत' धारावाहिक की पटकथा और संवाद लिखे। कितने परिष्कृत, कितने नफ़ीस, शायद किसी को बताने की जरूरत नहीं है। दाहिनी ओर के शख्स मनोज मुंतशिर हैं। इन्होंने 'आदिपुरुष' के संवाद लिखे हैं, और ऐसे कि पूरी मूवी विवादों में आ गई है।
यह उदाहरण ये सवाल भी पेश कर रहा है कि आप किसी व्यक्ति का मूल्यांकन केवल इस आधार पर करेंगे कि वह किस धर्म या जाति में पैदा हुआ या इस आधार पर कि देश और उसकी संस्कृति को लेकर उसे कितना इल्म है? या कड़े शब्दों में कहें तो उसमें कितनी तमीज है?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your comment