मंगलवार, 23 अप्रैल 2024

तब तो NOTA के लिए बहुते क्रांतिकारी होगा!!

NOTA

गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से भले ही भाजपा के प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया है और निर्वाचन आयोग ने उन्हें सर्टिफिकेट भी दे दिया है। फिर भी एक हाइपोथेटिकल स्थिति की कल्पना कर रहा हूं कि अगर यह मामला सुप्रीम कोर्ट में जाता है और कोर्ट कहता है कि NOTA के होते हुए किसी को भी निर्विरोध नहीं चुना जा सकता, तब मामला कितना दिलचस्प हो जाएगा!!

तो चुनाव होगा...
नोटा V/s दलाल...!!
अगर ऐसा होता है तो यह NOTA के लिए यह कितना क्रांतिकारी होगा!!!
तब कहलाएगा ये असल लोकतंत्र!!!
पुनश्च... कई लोगों को बड़ा अफसोस हो रहा होगा कि काश, बतौर निर्दलीय वे भी परचा दाखिल कर देते तो लोकतंत्र की बहती गंगा में वे भी हाथ धो लेते।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your comment