जयजीत अकलेचा/Jayjeet Aklecha
ट्विटर के ये अफसर बर्खास्त क्यों होंगे, इसे जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर रजनीकांत ट्विटर पर आए कैसे। इसकी एक दिलचस्प कहानी है। दरअसल, ट्विटर के बड़े अधिकारियों को चिंता हुई कि भारत में चुनाव के बाद क्या होगा! अभी तो चुनाव को लेकर लोग ट्विटर पर आय-बाय-षाय कुछ न कुछ पटक ही देते हैं। इससे ट्विटर की दुकान चलती रहती है। लेकिन चुनाव के बाद जब सब फ्री होंगे तो ट्विटर तो खाली हो जाएगा। इस संकट से निपटने के लिए ट्विटर के थिंक टैंक की एक मीटिंग बुलाई गई। इसमें इस बारे में काफी विचार किया गया। तब उनके दिमाग में आया एक आइडिया। गलत समझे, अभिषेक बच्चन नहीं, रजनीकांत। ट्विटर के कुछ आला अफसरों की एक टीम रजनीकांत के पास पहुंची और उनसे हाथ जोड़कर ट्विटर पर आने का आग्रह किया। रजनीकांत ने तथास्तू कहा। तो इस तरह रजनीकांत ट्विटर पर आए।लेकिन रजनीकांत को ट्विटर पर लाने से संकट और गहरा गया है। ताजा खबर है कि ट्विटर ने अपने थिंक टैंक के उन अफसरों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का मन बना लिया है, जिन्होंने रजनीकांत को ट्विटर पर लाने की योजना बनाई थी। क्यों? क्योंकि ट्विटर जल्द ही क्रैष हो सकता है। ट्विटर के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा। ट्विटर के लिए इससे बड़ी षर्मीदगी की बात और क्या होगी?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your comment