सोमवार, 15 जून 2020

Humour : पतंजलि ने कोरोना की दवा बनाने का दावा क्या किया, अनुमति मांगने आ गया वायरस



By Jayjeet

बाबाजी ने कोरोना वायरस की दवाई ‘कोरोनिल’ बनाने का दावा किया है। यह दावा करते ही कोरोना तुरंत ही बाबाजी से चीन वापस जाने की अनुमति मांगने आ गया। सुनते हैं उनकी बातचीत के मुख्य अंश :

कोरोना : बाबाजी, अब मैं चलूं? मेरा काम तो हो गया…

बाबाजी : बेटा, इतनी जल्दी चला जाएगा तो फिर दवा बनाने का क्या फायदा?

कोरोना : बाबाजी, तीन लाख से ऊप्पर मरीज हो तो गए। अब बच्चे की जान लोगे क्या?

बाबाजी : पर तेरे को जल्दी क्यों है? मेहमाननवाजी में कोई कमी रह गई है क्या? रोज चाऊमीन खिला तो रहे हैं।

कोराना : बाबा, वही तो परेशानी है। सोया बड़ी व पत्ता गोभी वाला चाऊमीन भी कोई चाऊमीन होती है क्या? माना आप लोगों की हमारे चाइना से दुश्मनी है, पर आप यह दुश्मनी चाऊमीन के साथ क्यों निकाल रहे हैं!

बाबाजी : पर बेटा, अभी तू चाइना वापस जाएगा तो वहां वे तुझे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर देंगे। तो तू यहीं रहकर मरीज बढ़ा ना। देख, लोग कैसे मजे में घूम रहे हैं। न मास्क की चिंता, न सोशल डिस्टेंसिंग की …तेरे लिए तो स्कोप ही स्कोप है..

कोराना : इसमें तो आप भी अपना स्कोप देख रहे हों… आप भी यही चाहते हों ना कि लोग ज्यादा से ज्यादा मुझसे प्यार करें ताकि आपने जो दवा बनाई, उसका…

बाबाजी : (बीच में बात काटते हुए) : तू कुछ ज्यादा शाणपत्ती मतलब ओवर समझदारी की बात ना कर रहा!

कोरोना : समझदार होता तो यूं इंडिया में आता क्या?

बाबाजी : अब तू आ गया तो अगले दो-एक महीने यहीं रुक…

कोरोना : हां रुक जाऊंगा, पर एक शर्त है। अब मैं कपालभाति ना करुंगा… सांस फूल जाती है। ना ही भ्रामरी, ना वो तुम्हारा अनुलोम-विलोम

बाबाजी : बेटा, इत्ते दिन भारत में हो गए। फिर भी तुझे कोई बीमारी हुई?

कोरोना : हां, ये बात तो अचरज की है, न बीपी, न डायबिटीज..

बाबाजी : वह इसीलिए कि तू ये बेसिक योगासन कर रहा है।

कोरोना : तो फिर आप दवा क्यों बना रहे हो? यही करवाओ ना सभी लोगों को?

बाबाजी : सब तेरे जैसे समझदार थोड़े हैं.. पर तू ज्यादा समझदारी भी ना दिखा। हमको भी थोड़ा बहुत धंधा करने दे…कुछ लोगों की नौकरियां भी तो इसी से चलेंगी.. अब जा। कल टाइम पे आ जाना…साथ में योग करेंगे।

(खबरी व्यंग्य पढ़ने के लिए आप हिंदी खबरी व्यंग्यों पर भारत की पहली वेबसाइट http://www.hindisatire.com पर क्लिक कर सकते हैं।)


Google Translate : 

Humor: What did Patanjali claim to make Corona's medicine, virus came to ask for permission

Babaji claims to have made corona virus medicine 'coronil'. Upon claiming this, Corona immediately came to Babaji seeking permission to return to China. Listen to the highlights of their conversation:

Corona: Babaji, shall I go now? I am done…

Babaji: Son, will go away so soon, then what is the use of making medicine?

Corona: Babaji, he was over three lakh patients. Will you know the child now?

Babaji: But why are you in a hurry? Is there any deficiency in hospitality? Feeding chowmein daily.

Korana: Baba, that is the problem. Is chowmein with soya big and cabbage also some chowmein? Suppose you have enmity with our China, but why are you removing this enmity with Choumin!

Babaji: But son, if you go back to China now, they will quarantine you there for 14 days. So you grew patient by staying here. See how people are moving around in fun. Neither the concern of the mask, nor the social distancing… Scope is the scope for you ..

Korana: In this you are also seeing your scope… You also want that people do not love me more and more so that the medicine you made, its…

Babaji: (interrupting the talk): You are not talking about over-sense of overcrowding!

Corona: Would it have come to India if it were sensible?

Babaji: Now you have come, then stay here for the next two months…

Corona: Yes, but there is a condition. Now I will not do Kapalbhati… the breath swells. Neither bhramari nor your inverse

Babaji: Son, it happened in India on this day. Did you still have any illness?

Corona: Yes, this thing is surprising, neither BP, nor diabetes ..

Babaji: That is because you are doing this basic yoga practice.

Corona: Then why are you making medicine? Do this to all people, right?

Babaji: Everyone is as intelligent as you .. But you do not show much understanding. Let us do some business too… Some people will also run their jobs .. Now go. Come on time tomorrow… will do yoga together.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your comment