बुधवार, 17 जून 2020

Satire : टाइम मिस-मैनेजमेंट!

(Disclaimer : असत्य घटना पर आधारित, पर देश के कोने-कोने में इसके सत्य होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता… )

एक बंदा एग्जाम की तैयारी करता प्रतीत हो रहा था। छह महीने तक करता रहा। पर रिजल्ट आया जीरो बंटे सन्नाटा।

मैं – छह माह तक क्या किया? पास क्यों न हो सके?
वह – जी, एग्जाम की तैयारी ना कर सका।

मैं – क्यों?
वह – टाइम ही ना मिल सका।

मैं – टाइम क्यों ना मिला?
वह – सारा टाइम तो टाइम मैनेजमेंट कैसे करें, इसकी किताबें पढ़ने और वीडियो देखने में ही चला गया।

मैं – ओहो। तो अब आगे क्या प्लानिंग है?
वह – फेल होने पर हम खुद को मोटिवेट कैसे करें, इस पर जरा स्टडी कर रहा हूं। इसके बाद कुछ प्लानिंग ..

मॉरल ऑफ द स्टोरी उर्फ ज्ञान… : हमारे यहां मोटिवेशनल गुरु अगर इतने कूद-कूदकर सफल हुए जा रहे हैं तो इसमें उन बेचारों को दोष मत दीजिए।

(खबरी व्यंग्य पढ़ने के लिए आप हिंदी खबरी व्यंग्यों पर भारत की पहली वेबसाइट http://www.hindisatire.com पर क्लिक कर सकते हैं।)




Google Translate :

Satire: Time Miss-Management!

(Disclaimer: Based on untrue incident, but the possibility of its being true in every corner of the country cannot be denied…)

A man seemed to be preparing for the exam. He did it for six months. But the result came zero split.


What did I do for six months? Why not pass it?
He could not prepare for the exam.


Why should I?
He could not get time.


Why didn't I get time?
He spent all his time reading books and watching videos of how to manage time.


I - oh. So what is planning now?
He - I am studying a little bit on how to get yourself motive in case of failure. After this some planning ..



Moral of the Story aka Gyan…: If the Motivational Gurus are succeeding so much in our jumps, then do not blame those ill-informed people.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your comment