गुरुवार, 12 जून 2014

प्राइवेट स्कूल चलो अभियान


मप्र के मुख्यमंत्री इस सरकारी विज्ञापन में निजी स्कूल जाने वाले इन बच्चों से हाथ जोड़कर शायद यही कह रहे हैं - ‘मुझे खुशी है कि मेरे प्रदेश का हर बच्चा प्राइवेट स्कूल जा रहा है। हमारे सरकारी स्कूल तो इस लायक रहे नहीं कि वहां कोई बच्चा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके। मैं कोशिश करूंगा कि हम पूरे प्रदेश में शिक्षा का अधिकार कानून को अच्छी तरह से लागू कर सके, ताकि हर बच्चा निजी स्कूल के हवाले किया जा सके। हां, लेकिन सभी बच्चों के अभिभावकों से करबद्ध प्रार्थना है कि वे किसी अच्छी निजी स्कूल में भर्ती के लिए जुगाड़ ढूंढ लें, क्योंकि इस प्रदेश में ही नहीं, देश में भी जुगाड़ बिना कुछ संभव नहीं है। इस संबंध में फिलहाल मैं आपकी कोई मदद नहीं कर सकता। लेकिन फिर भी आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम इसी तरह प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ाकर उसे स्वर्णिम मप्र बनाएंगे। बहुत-बहुत धन्यवाद।’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your comment